कोल्हूई थाना क्षेत्र के पिपरा परसौनी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कोल्हूई थाना क्षेत्र के पिपरा परसौनी गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। जमीन की पैमाइस को लेकर कहासुनी में मारपीट हुई है। जिसमें सात लोग घायल हो गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रविवार को सुबह करीब नौ बजे कोल्हुई क्षेत्र के पिपरा गाँव में जमीन की पैमाइस को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि जमीन की पैमाइस में दोनों पक्ष आपस में कहासुनी करने लगे कहासुनी इतना आगे बढ़ गया कि देखते-देखते लाठी-डंडे में तब्दील हो गया। दो पक्षों में मारपीट में सात लोग घायल हो गए। इस संबंध में कोल्हूई एसओ अभिषेक सिंह ने बताया की पिपरा परसौनी गांव में जमीन की चकबंदी की पैमाइस थी। इसी दौरान आपसे में दो पक्ष लाठी डंडे से मारपीट कर लिए। दोनों पक्षों से जिनको चोट लगी है उनको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। दोनों पक्षों का तहरीर मिल गया है। तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील